सहूलियत / अप्रैल से एयरपोर्ट बिल्डिंग तक चलेंगी छह एसी एक्सप्रेस बसें

अब राजाभाेज एयरपाेर्ट बिल्डिंग तक लो फ्लोर और एक्सप्रेस बसें चलेंगी। इसका सीधा फायदा यह हाेगा कि यात्रियाें काे एयरपाेर्ट अाने-जाने के लिए हर बार टैक्सी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। एयरपाेर्ट से शहर के सभी प्रमुख इलाकाें के लिए लो फ्लोर व एक्सप्रेस बस की सुविधा शुरू कर जाएगी। इसके लिए छह नई एसी बसाें का संचालन करेगा। भाेपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने इसके लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया है। वहीं, रूट के लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है। अप्रैल तक 6 एसी एक्सप्रेस बसें भी आ जाएंगी।



बीसीएलएल अभी एयरपाेर्ट के लिए 24 लाे फ्लाेर बसाें का संचालन ताे करता है, लेकिन ये बसें एयरपोर्ट बिल्डिंग से करीब सवा किलाेमीटर पहले स्थित बस स्टाॅप तक ही जाती हैं अाैर वहीं से वापस अा जाती हैं। एेसे में लाे फ्लाेर बस से एयरपाेर्ट जाने आैर आने वाले यात्रियाें काे इस दूरी को पैदल ही तय करना पड़ता है।


रूट जल्द होगा तैयार....बिल्डिंग के बाहर सिर्फ तीन मिनट तक ही यात्रियों के लिए रुक सकेंगी बसें



हर बार... बसों को एयरपोर्ट तक चलाने की मांग  
माैजूदा व्यवस्था में एयरपाेर्ट तक जाने वाली बसाें काे गिने-चुने ही यात्री मिलते हैं। वजह- एयरपोर्ट बिल्डिंग तक सीधे बस सुविधा नहीं थी। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली बसों को यात्री नहीं मिल पाते थे। बस अाॅपरेटर काे भी घाटा हाेता था। इस स्थिति काे देखते हुए बार-बार बसाें काे एयरपाेर्ट तक चलाने की मांग उठ रही थी। पिछले दिनाें हुई बैठक में संभाग कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव ने इस व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए थे। उन्हाेंने एयरपाेर्ट अथाॅरिटी के साथ ही बीसीएलएल के अधिकारियाें काे भी निर्देशित किया था।


बस स्टॉप... पर बस खड़ी रहेगी, सूचना मिलने पर पहुंचेगी 



  •  एयरपाेर्ट अथाॅरिटी अाैर बीसीएलएल के अधिकारियाें ने मिलकर एेसी व्यवस्था बनाई है कि बस स्टाॅप पर एक बस काे हमेशा खड़ा रखा जाएगा। जैसे ही फ्लाइट लैंड हाेगी, इसकी सूचना एयरपाेर्ट की अाेर से बस स्टाॅप पर मिल जाएगी और बस तुरंत वहां से एयरपोर्ट बिल्डिंग के लिए चल देगी। 

  • यात्रियाें काे जितना समय बिल्डिंग से बाहर अाने में लगेगा, उसी के हिसाब से बस काे बिल्डिंग के पास जाने की परमिशन मिलेगी। बस दाे से तीन मिनट तक रुकेगी अाैर यात्रियाें  बैठाकर बाहर निकलेगी। इसी प्रकार यात्रियाें काे लेकर जाने वाली बसाें भी यहां दाे-तीन मिनट तक ही रुकेंगी।


सीएनजी से चलेंगी एक्सप्रेस बसें, प्रमुख इलाकों तक जाएंगी
बीसीएलएल एयरपाेर्ट से शहर के सभी प्रमुख इलाकाें के लिए एक्सप्रेस एसी बस सेवा शुरू कर रहा है। इसके लिए छह एक्सप्रेस बसाें की खरीदी की जा रही है। ये सभी एयरपाेर्ट अाने-जाने वाले यात्रियाें के लिए चलाई जाएंगी। बसाें की खरीदी के लिए एक-दाे दिन में टेंडर जारी किया जा रहा है। बीसीएलएल सीएनजी चलित इन बसाें काे अप्रैल तक शुरू करना चाहता है। इसके लिए रूट तैयार करने कागजी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।