कॉन्ट्रैक्टर संजय मिश्रा के जानकी नगर स्थित घर के बाहर खड़ी फॉरच्यूनर गाड़ी चुराने वाले राजस्थान के गिरोह के दो सदस्यों को क्राइम ब्रांच ने देवास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पहले रैकी की। बाद में ग्राहक बनकर शोरूम पहुंचे और कॉन्ट्रैक्टर द्वारा खरीदी गई गाड़ी की एक चाबी गायब कर दी। इसी की मदद से ही वे वाहन चुराकर ले गए थे।
एएसपी क्राइम ब्रांच निश्चल झारिया के मुताबिक फरियादी के घर के पास की सहज संगम मल्टी में लगे कैमरों में एक क्रेटा गाड़ी से कुछ लोग फॉरच्यूनर का पीछा करते हुए कैद हुए थे। क्रेटा के नंबर की डिटेल निकाली गई तो वह चोरी की निकली। यह गाड़ी शोरूम के पास देखी गई थी। शुक्रवार को टीम जब दोबारा शोरूम पहुंची तो दो युवकों ने भागने का प्रयास किया। एक बदमाश दीवार फांदने के कारण घायल हो गया। पकड़े गए युवक रतन सिंह मीणा और देवेंद्र सैनी हैं। मास्टर माइंड जयपुर निवासी लोकेश है।