दिल्ली रेल मंडल के हजरत निजामुद्दीन-पलवल सेक्शन में फरीदाबाद स्टेशन को चौथी रेल लाइन से जोड़ने के लिए 27 फरवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और 28 फरवरी से 1 मार्च तक नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। इसके चलते रेलवे ने 24 से 29 फरवरी तक ट्रेन (12192)जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया है। साथ ही 25 फरवरी से 1 मार्च तक ट्रेन (12191) हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है।
अजमेर उर्स के लिए चलेगी भोपाल से स्पेशल ट्रेन... भोपाल से स्पेशल ट्रेन (09613/09614) का संचालन दोनों ओर से एक-एक ट्रिप में किया जाएगा। ट्रेन (09613) अजमेर से भोपाल के लिए 29 फरवरी को चलाई जाएगी। जबकि ट्रेन (09614) का संचालन भोपाल से अजमेर के लिए एक मार्च रविवार को होगा।
मेंटेनेंस के चलते बदले रूट से चलेंगी पनवेल-गोरखपुर, एलटीटी-सुल्तानपुर एक्सप्रेस: 24, 26, 28, 29 फरवरी एवं 2 मार्च को ट्रेन (15066) पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस, 25 फरवरी एवं 3 मार्च को (15064) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 23 फरवरी और 1 मार्च को (12143) लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर एक्सप्रेस परिवर्तित रूट वाया झांसी-ग्वालियर-भिण्ड-इटावा-कानपुर होकर गंतव्य को जाएगी।